Twitter Down India : एक्स, AWS और क्लाउडफ्लेयर की सेवाएं ठप: कई देशों में यूजर्स परेशान

ex-down-cloudflare-aws-outage-18-november-2025

ex-down-cloudflare-aws-outage-18-november-2025

नई दिल्ली, 18 नवंबर 2025: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) मंगलवार शाम करीब 5 बजे अचानक भारत समेत कई देशों में ठप पड़ गया। लगभग 30 मिनट तक एक्स की सेवाएं प्रभावित रहीं, जिसके कारण यूजर्स टाइमलाइन और वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। इसी दौरान AWS और क्लाउडफ्लेयर की सेवाओं में भी दिक्कतें देखी गईं, जिससे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रभावित हुए।

1300 से ज्यादा शिकायतें, फीड और सर्वर कनेक्शन में समस्या

डाउनटाइम मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 5:15 बजे तक 1300 से अधिक यूजर्स ने एक्स के डाउन होने की शिकायत की।

  • फीड की समस्या: 47%
  • वेबसाइट न खुलना: 30%
  • सर्वर कनेक्शन एरर: 23%

एलन मस्क की कंपनी एक्स की तरफ से आउटेज का कारण अब तक आधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है।

क्लाउडफ्लेयर की सेवाएं भी प्रभावित

क्लाउडफ्लेयर—जो वेब सिक्योरिटी और ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करता है—भी इस आउटेज की चपेट में था।
इसके चलते कई वेबसाइटों को एक्सेस करने में दिक्कतें आईं और कुछ प्लेटफॉर्म अस्थायी रूप से बंद हो गए।

भारत, अमेरिका और यूके में बड़े पैमाने पर असर

भारत में जहां मोबाइल ऐप सामान्य रूप से काम कर रहा था, वहीं वेबसाइट पर दिक्कतें सामने आईं।
अमेरिका में स्थिति और गंभीर रही—यहां 10,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं और मोबाइल ऐप पर सबसे ज्यादा समस्या रही।
यूके में भी कई यूजर्स प्लेटफॉर्म तक पहुंच नहीं पा रहे थे।

अब सेवाएं बहाल

करीब आधे घंटे बाद एक्स की सेवाएं सामान्य हो गईं और फीड तथा पेज रिफ्रेश दोबारा सुचारू रूप से चलने लगे।
हालांकि आउटेज की असल वजह पर अभी सभी की नजरें कंपनी के आधिकारिक बयान पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!