Bihar CM news : नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री, गिरिराज सिंह ने किया स्पष्ट ऐलान

NDA Consensus: Nitish Kumar to Lead Bihar Again

NDA Consensus: Nitish Kumar to Lead Bihar Again

नई दिल्ली/पटना, BiharPolitics : बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा,

“पता नहीं ये भ्रम क्यों है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़े थे और आगे भी वही मुख्यमंत्री रहेंगे। लेकिन इसकी एक प्रक्रिया है।”

गिरिराज सिंह ने यह बयान दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों की अलग-अलग बैठकें होंगी और फिर एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार ही उस बैठक में नेता चुने जाएंगे

Trust wins. NDA stands united. Bihar chooses continuity.
Trust wins. NDA stands united. Bihar chooses continuity.

Bihar CM Announcement: एनडीए के सभी सहयोगी दलों की एकजुटता

नीतीश कुमार के नाम पर एनडीए के सभी प्रमुख नेताओं ने अपनी सहमति दे दी है:

  • 🗣️ विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम) पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश ही सीएम होंगेb
  • 🗣️ चिराग पासवान (एलजेपीआर अध्यक्ष) ने कहा, “सीएम कोई और नहीं, सिर्फ नीतीश कुमार होंगे”
  • 🗣️ उपेंद्र कुशवाहा (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) और
  • 🗣️ जीतन राम मांझी (हम पार्टी) ने भी खुलकर समर्थन दिया है

इससे साफ है कि एनडीए में नेतृत्व को लेकर कोई मतभेद नहीं है, और नीतीश कुमार को लेकर आम सहमति बन चुकी है।

Shapath Grahn 2025: 19 नवंबर को विधायक दल की बैठक, 20 को शपथ

सूत्रों के अनुसार, 19 नवंबर को एनडीए विधायक दल की बैठक हो सकती है। इस बैठक में नेता का औपचारिक चुनाव होगा। इसके बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है, जिसमें नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

 

  • नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री, गिरिराज सिंह ने किया स्पष्ट
  • एनडीए के सभी घटक दलों की सहमति, कोई मतभेद नहीं
  • 19 नवंबर को विधायक दल की बैठक, 20 को शपथ ग्रहण की तैयारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!